
उत्तरप्रदेश के हमीरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने अपने गढ़ को बरकरार रखा है. बीजेपी के युवराज सिंह ने सपा के मनोज प्रजापति को इस चुनाव में 17771 वोटों के अंतर से हराकर बीजेपी के उपचुनावों में हार के सिलसिले को भी रोक दिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी को साल 2018 में हुए उपचुनावों में सपा और बसपा के बीच गठबंधन के कारण गोरखपुर, फूलपुर और कैराना में हुए चुनाव में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
अगर दूसरी तरह देखा जाए तो 2019 लोकसभा चुनाव के बाद आए परिणाम के बाद सपा और बसपा के बीच गठछबंधन टूटने का असर भी दिखाई दिया, ये वही सपा और बसपा गठबंधन है जिसने गोरखपुर, कैराना, फूलपूर जैसी सीटों पर कब्जा जमा लिया थास, इसके बाद ही गठबंधन की कल्पना की गई थी. लेकिन लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद मायावती ने सपा के साथ गठबंधन से किनारा कर लिया.

इसके बाद मायावती ने पहली बार उपचुनावों में प्रत्याशियों के उतारने का मन बनाया. बसपा के नौशाद अली को इस चुनाव में मात्र 28749 वोट हासिल हुए. इस लिहाज से भाजपा प्रत्य़ाशी को वोटों को देखा जाए तो उनको 74168 वोट मिले हैं जबकि सपा के मनोज प्रजापति को 56397 वोट मिले हैं.
गर सपा-बसपा गठबंधन का प्रत्याशी होता तो आज भाजपा के लिए एक बार फिर से मुश्किल खड़ी हो जाती. अगर सपा और बसपा के प्रत्याशियों के वोटों को जोड़ लिया जाए तो भाजपा प्रत्याशी से काफी आगे निकल जाएगा.