
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कानपुर के मेहरबान सिंह पुरवा मेहरबान सिंह पुरवा में विराट दंगल का उद्घाटन करते हुए कि सरकार और संगठन का लक्ष्य है गरीबों की सेवा करना और उनको सुविधाएं प्राप्त कराना. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा-बसपा सरकार में गुं’डों का राज था, लेकिन अब योगी सरकार में इनका स’फाया किया जा रहा है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कानपुर के मेहरबान सिंह पुरवा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीय संस्कृति में खेल-कूद की परंपराओं का एक अलग ही महत्व है. हरमोहन सिंह यादव की जयंती के महोत्सव में इस बार भाजपा के लोगों का जमावड़ा लगा, जिससे साफ संदेश देखने को मिला कि आने वाले समय में राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला सकता है.

प्रदेश अध्यश्र ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है. युवाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का होना बहुत जरुरी है. बकौल स्वंतंत्र देव सिंह चौधरी हरमोहन सिंह यादव एक अच्छे समाज और अच्छे देसभक्ति थे. 1984 के दंगो में उन्होंने सिक्खों की जान बचाई, इसके लिए उनको राष्ट्रपति से पुरुस्कृत किया गया.