यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी दल आखिरी समय में प्रत्याशियों के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. रामपुर इस बार सपा और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है.भाजपा ने आखिरी समय में फायरब्रांड नेता जया प्रदा को चुनावी मैदान के प्रचार में उतार दिया है. इसके साथ ही 18 अक्टूबर को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा भी है.

रामपुर सीट सपा और भाजपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. रामपुर सीट से 9 बार के सांसद रहें आजम खान अपनी पत्नी और समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाई गई तजीन फातिमा के लिए रामपुर में खूब मेहनत कर रहे हैं, वह अपनी जनसभाओं में अपने ऊपर लिखाए गए मुकदमों का जिक्र करते हैं.

बुधवार को सपा नेता और बदायूं से सांसद रहें धर्मेंद यादव सपा प्रत्याशी तजीन फातिमा के चुनाव प्रचार में पहुंचे, सपा समर्थकों ने धर्मेंद यादव का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने रामपुर में कई जगहों पर नुक्कड सभाएं की.

सपा नेता ने इस दौरान सपा प्रत्याशी तजीन फातिमा के पक्ष में वोट करने की अपील की. सपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अभी से ही आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एकजूट होकर नीतियों से लोगों को अवगत कराएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here