
यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर 11 विधानसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरु हो गई है. रामपुर में आजम खान के सांसद बनने के बाद सीट खाली हुई थी, जहां पर उपचुनाव होना है. इस सीट पर सपा ने आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. वहीं भाजपा ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की है. गौरतलब है कि आजम खान की पत्नी डा. तंजीन फातिमा ने नामांकन पत्र खरीद लिया था.
निर्वाचन आयोग ने हाल ही में दो राज्यों के साथ-साथ यूपी की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी. इन सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट ड़ाले जाएंगे, वहीं वोटों की गिनती का काम 24 अक्टूबर को किया जाएगा.

इसके लिए 23 सितंबर सो उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. 30 सितंबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी, इसके तहत रामपुर में अभी मात्र 7 लोगों ने ही नामांकन पत्र खरीदे हैं.
उपचुनाव की घोषणा के बाद से ही कांग्रेस और बसपा ने तो उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी थी, वहीं सपा और भाजपा ने अभी तक उन्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं किए थे, जिसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, आज रविवार को तंजीन फातिमा के नाम प मुहर लगा दी. हालंकि सपा की तरफ से तंजीन फातिमा ने नामांकन पत्र पहले ही खरीद लिया था.