उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों भूमाफियाओं पर सख्ती बरत रही है. आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी के बाद अब पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनपर सरकारी जमीन हड़पने का आरोप है.

सपा नेता अनवर हाशमी के खिलाफ बलरामपुर के सादुल्लाह नगर थाने में धोखाधड़ी और संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमें दर्ज हैं. उनपर आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे विधायक और उनके परिजनों से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया है.

आज क्राइम ब्रांच की टीम ने सपा विधायक को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उन्हें अदालत में पेश कर दिया गया.

बता दें कि आरिफ अनवर हाशमी बलरामपुर की सादुल्लाह नगर सीट से साल 2007 में विधायक बने थे. साल 2012 में उन्होंने उतरौला विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. अनिल श्रीवास्तव नाम के शख्स ने उनके खिलाफ मुकदमा लिखवाया था.

इन मुकदमों में आरिफ अनवर हाशमी के अलावा उनके भाई और राजस्व कर्मी भी आरोपी बनाए गए हैं. सपा विधायक और उनके परिवार के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

याद रहे कि आरिफ अनवर के अलावा सपा नेता आजम खान, बाहुबली राजनेता अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी पर भी इसी तरह के आरोप लगे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here