समाजवादी पार्टी के पुराने और दिग्गज नेता रहे हामिद लतीफ़ बब्बू का रविवार को निधन हो गया. वह लंबी बीमारी से पीड़ित थे. वह 64 वर्षीय थे. शुरू से ही वह समजवादी पार्टी से जुड़े रहे. उनके निधन से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गयी. तमाम नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे.

बरेली के नेता को स्वलेह्नगर के क’ब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा. हामिद के करीबी मु’स्लिम आरएसएस के चौधरी अनवार एवज ने बताया कि हामिद लतीफ़ शुरू से समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे. वह सपा के जिला महासचिव के अलावा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं.

राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान उन्हें जे’ल विजिटर भी बनाया गया था. वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. इलाज के बावजूद उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं आ रहा था. रविवार को उन्होंने अंतिम साँस ली. हामिद की पत्नी का पहले ही इंतकाल हो चुका है.

समाजवादी पार्टी के सिपाही के रूप में अपनी पहचान एक मजबूत नेता के रूप में बनाने वाले हामिद के परिवार में अब उनकी एक मात्र विवाहित बेटी है. सोमवार को सुपुर्दे ख़ाक के दौरान क’ब्रिस्तान में भारी भीड़ उमड़ सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here