गठबंधन टूटने के बाद सपा-बसपा एक दूसरे को शह-मा’त दे रहे हैं. बसपा के कई नेता अब तक जहां सपा का हाथ थाम चुके हैं तो वहीं अब मायावती ने अखिलेश को झटका दिया है. सपा के कद्दावर नेता को न सिर्फ अपने पाले में किया बल्कि बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप दी.

बसपा प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुनकाद अली रविवार को पहली बार आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा के बड़े नेता ब्लाक प्रमुख रमेश यादव को उनके सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल किया. साथ ही रमेश यादव को गोपालपुर विधानसभा का प्रभारी भी बना दिया.

रमेश की राजनीतिक हनक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिलरियागंज ब्लाक से निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए थे.

प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुनकाद अली ने कहा कि ब्लाक प्रमुख रमेश यादव को बहन जी ने गोपालपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया है. ब्लाक प्रमुख रमेश यादव के बसपा में आ जाने से बहुजन समाज पार्टी काफी मजबूत हुई है और इसका असर आगामी विधानसभा के चुनाव में आजमगढ़ में देखने को मिलेगा.

वहीं रमेश यादव ने कहा कि बहनजी ने जो हमें जिम्मेदारी गोपालपुर विधानसभा की दी है उसे पूरी मेहनत के साथ निर्वहन करने का कार्य करूंगा. साथ ही जिले और पूरे प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने का कार्य करूंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here