हरदोई में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता सुभाष पाल को पुलिस के द्वारा शराब माफिया घोषित करते हुए उनके गैंग का पंजीकरण किया है. सुभाष पाल के खिलाफ हरदोई में 22 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. गौरतलब है कि एसओ, सीओ और एएसपी की संस्तुति के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के द्वारा इस कार्यवाही को किया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष पाल सुरसा थाना क्षेत्र के गड़रियन पुरवा का निवासी है, वे मल्लावां हरदोई से समाजवादी पार्टी के टिकट पर साल 2012 में चुनाव लड़ चुके हैं.

हरदोई पुलिस की बड़ी कार्रवाईः

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरसा थाना इलाके के गड़रियन पुरवा निवासी समाजवादी पार्टी के विरुद्ध उनके द्वारा अवैध शराब निर्माण और तस्करी करने के मामले में गैंग का पंजीकरण करते हुए शराब माफिया घोषित किया गया है.

image credit-getty

सुभाष पाल के खिलाफ दर्ज हैं 22 आपराधिक मुकदमेंः

कहा कि इसके पहले भी हरदोई में सुभाष पाल के खिलाफ 22 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. दरअसल कुछ समय पहले हरदोई में रहे एसपी डा. विपिन कुमार मिश्रा ने सुभाष पाल के यहां से भारी मात्रा में नकली मिलावटी शराब बरामद की थी. इस दौरान गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here