समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेशभर के सपा नेता मिशन 351 की तैयारियों में जुट गए हैं. 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा की ओर से अभी से जमीन तैयार की जाने लगी है. अखिलेश यादव की ओर से जारी समाजवादी आह्वाहन पत्र को लेकर प्रदेशभर के सपा नेता गांव-गांव, शहर-शहर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.

इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में विधानसभा 355 मुहम्मदाबाद गोहना में समाजवादी आह्वाहन पत्र बांटा गया. उन्होंने कहा कि हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जगह-जगह पर आह्वाहन पत्र बांट रहे हैं.

इस पत्र के द्वारा लोगों को समाजवादी पार्टी की सरकार में किए गए विकास कार्यों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा आने वाले 2022 के चुनाव के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

सुरेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम सीमा पर है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे दावे पूरी तरह से फेल होते हुए दिखाई दे रहे हैं, जनता बेहाल है.

आवाहन पत्र बांटने के दौरान मनीष राय, राकेश चौधरी, रमेश कुमार यादव, रोहित गौड़, पप्पू यादव, संदीप कुमार, जग्गू राजभर, श्रीराम सोनकर तथा, परेश कुमार आदि लोग मौजूद रहें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here