शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो शिलान्यास के लिए कानपुर पहुंचे थे. जिसके वि’रोध में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. कई नेताओं को पुलिस ने घरों में न’जरबंद रखा. लेकिन आर्यनगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी मच्छरदानी पहन आईआईटी की ओर निकल पड़े. कुछ ही समय में पुलिस ह’रकत में आई और समर्थकों समेत उन्हें पुलिसलाइन ले गयी. सीएम के जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

आर्यनगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी अलग ही तरीके से वि’रोध जताते हैं. वह कभी किसी अफसर को पत्नी के गहने दे देते हैं तो कभी नाव भेंट करते हैं. इस वक्त कानपुर में डेंगू, मलेरिया का क’हर है. ऐसे में विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराने के लिए मच्छरदानी में निकल पड़े.

न सिर्फ उन्होंने मच्छरदानी पहनी बल्कि समर्थकों को भी पहनाई. हालांकि वह सीएम योगी तक नहीं पहुंच पाए. कार्य स्थल तक पहुँचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि जिले में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के चलते हर रोज बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. अब तक म’रने वालों की संख्या 90 से अधिक हो चुकी है. इसके बाद भी जिलाप्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य महकमों के अधिकारी अपने-अपने दफ्तरों में बैठकर कागजी घोड़े दौड़ा रहे हैं. मेरे विधानसभा क्षेत्र में नालियां बजबजा रही हैं तो कूड़े के कचरे के ढेर लगे हैं. जिसमें जा’नलेवा मच्छर पनप रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here