यूपी में इस समय 11 विधानसभा उपचुनावों सीट और दो राज्यों में होने वाले चुनाव प्रचार थम चुका है. 19 अक्टूबरृ को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. अंतिम दिन सभी पार्टियों के दिग्गजों ने दमखम से प्रचार किया. शाम 5 बजते ही प्रचार की सीमा समाप्त हुई. 21 अक्टूबर को वोट ड़ाले जाएंगे, वहीं 24 अक्टूबर को चुनावी नतीजे आएंगे.

इसके पहले ही हरियाणा से एक वीडियो सामने आया, जिसमें हरियाणा के तत्कालीन विधायक और इस समय प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क खुलेआम यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वोट आप चाहे जहां ड़ालो लेकिन जाएगा, फूल पर ही. बटन चाहे कोई दबा लेना लेकिन वोट बीजेपी को ही जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा हमने ईवीएम में एक पुर्जा फिट रखा है.

सपा के एमएलसी सुनील सिंह साजन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि इस तरह की स्वीकारोक्ति से चुनाव आयोग की निष्पक्षता सवालों के घेरे में हैं. आयोग या तो चुनाव को रद्द करे या लोकतंत्र का ढोंग न रचे.

सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने ईवीएम को पहली बार घेरे में नहीं लिया है, इसके पहले भी विपक्षी दलों के नेता लगातार ईवीएम पर बोलते हुए नजर आते हैं. संपूर्ण विपक्ष चाहता है कि अब बैलेट पेपर से ही चुनाव होना चाहिए. इस तरह की मांग समय-समय पर उठती रहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here