समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान को रामपुरकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में आजम खान के खिला’फ कोतवाली स्वार में अचार संहिता उल्लंघ’न का मामला दर्ज किया गया था.

आजम खान को अचार संहिता उल्लंघ’न के मामले में को’र्ट में पेश होना था, लेकिन वह पेश नहीं हुए. जिसके बाद ADJ-6 की कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया.

दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान आजम पर निर्धारित समय के बाद रोड शो करने का आरोप लगा, जिसके बाद कोतवाली स्वार में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. लेकिन वह लगातार तारीखों पर को’र्ट में अनुपस्थित रहे. ऐसे में अब कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया. अब मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी.

पिछले कुछ वक्त में आजम खान पर कई मामले दर्ज हुए हैं. यहां तक कि उन्होंने एक रिकॉर्ड ही बना दिया है. एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे वह याद नहीं रखना चाहेंगे. उन पर अब तक पुलिस 82 मुकदमें दर्ज कर चुकी है. वह देश के पहले ऐसे सांसद बन गए हैं, जिनके नाम इतनी संख्या में मुकदमें दर्ज हैं. मौलाना जौहर अली यूनिवर्सिटी के लिए आलियागंज के किसानों की जमीन कब्ज़ा करने के आरोप में ही उनके नाम कुल 28 मुकदमें दर्ज हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here