भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष को भारी पड़ गया, लौटन राम निषाद ने हाल ही में भगवान राम को काल्पनिक बताया था. उनकी जगह राजपाल कश्यप की नियुक्ति की गई है.

समाजवादी पार्टी लौटन राम निषाद के इस बयान के बाद सवालों से घिर गई थी. उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा था कि विधानसभा 2022 में बीजेपी राममंदिर को मुद्दा बनाएगी. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. उधर सीएम योगी ने भी विधानसभा में राममंदिर का उल्लेख किया था.

इसके बाद ही समाजवादी पार्टी ने लौटन राम निषाद को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया था. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि अब राजपाल कश्यप को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

लौटन राम निषाद ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे. इसके बाद ही सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव की सहमति से लौटन राम निषाद के स्थान पर डा. राजपाल कश्यप को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही कहा कि 15 दिन के अंदर प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का गठन कर सूची को भेज दिया जाए.

लौटन राम निषाद के भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले बयान से समाजवादी पार्टी को मुश्किलों में डाल दिया था. उन्होंने कहा था कि राम तो थे ही नहीं, जैसे फिल्मों और कहानियों में पात्र होते हैं उसी तरह राम भी एक काल्पनिक पात्र मात्र हैं, लौटन राम निषाद के इस बयान के बाद ही समाजवादी पार्टी घिर गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here