
राष्ट्रीय लोकदल ने अलीगढ़ जिले की इगलास विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए मुकेश कुमार घनगर को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. अलीगढ़ जिले के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने पार्टी अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह और उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की सहमति से प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है.
रालोद ने इगलास से घोषित किया प्रत्याशी
गौरतलब है कि इस सीट पर सपा ने अभी तक कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है, कहा जा रहा है कि रालोद के साथ गठबंधन के तहत सपा इस सीट को छोड़ सकती है. इस तरह की पहले भी संभावना जताई जा रही थी कि 11 में से 2 सीटें सपा अपने सहियोगियों के लिए छोड़ सकती है. जिसमें घोसी का नाम सुभासपा और इगलास के लिए रालोद का नाम सामने आ रहा था.

हाल ही में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सपा मुखिया अखिलेश यादव गठबंधन के मद्देनजर मिले थे, उस समय ये बात निकलकर सामने आ रही थी कि वह पश्चिमी यूपी की तीन सीटों पर प्रत्याशियों को उतारना चाहते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा मुखिया अखिलेश यादव एकमात्र सीट घोसी को देने के लिए ही राजी हुए थे. वहीं वह रालोद को भी एक सीट देना चाहते थे.