स्पेन से एक लड़के की दिल को दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है जिसमें एक लड़का जो कि मोरोका का रहने वाला है ये लड़का स्पेन तक समुद्र में तैरते हुए अपने पीछे बंधी प्लास्टिक के बोतलों के सहारे आया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक लड़का बोतलों के सहारे खुद को समुद्र तट तक पहुंचाने को कोशिश कर रही है वो खुद को डूबने से बचने के लिए सोडे की बोतलों को अपनी कमर में बांध रखा है .

वो इस दौरान किसी तरह अपने आपको सही सलामत समुद्र तट पर पहुंचता है. और नंगे पैर ही एक दीवार कूद कर स्पेन की तरफ जाने की कोशिश कर रहे है. हालांकि तब तक उसे स्पेन की पुलिस पकड़ लेती है.

ड्यूटी पर तैनात शख्स ने कही ये बातः

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस लड़के को ये कहते सुना गया कि वो मर जाएगा लेकिन मोरोको वापस नहीं जाएगा. ड्यूटी पर तैनात राशिद मोहम्मद ने रायटर्स को बताया कि वो लड़का वापस नहीं जाना चाहता था मोरोको में उसका परिवार जिंदा नहीं है उसे भी परवाह नहीं थी कि ठंड के कारण उसकी मौत हो सकती थी….उसे इस परिस्थिति में मरना मंजूर था.

बकौल राशिद मैंने इसके पहले किसी जवान लड़के को इस तरह के लफ्ज बोलते हुए पहले नहीं देखा और सुना.

गौरतलब है कि युरोप और अमेरिका के कई देशों की तरह स्पेन में भी नाबालिगों को डिपोर्ट करना यानि अपने देश में आने देना गैरकानूनी श्रेणी में रखा गया है. इस लड़के को जैसे ही कई बच्चों को स्पेन के क्यूटो शहर में एक स्थाई जगह पर रखा गया है. ये शहर मोरोका के अपना बार्डर साझा करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here