उत्तर प्रदेश के माननीयों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमों पर सुनवाई करते हुए अदालत ने लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे नेताओं के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार कर लिया है. नेताओं पर दर्ज मामलों की सुनवाई इलाहाबाद हाईको’र्ट के विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए की अदालत में चल रही थी.

न्यायधीश शकील अहमद खान ने गैर हाजिर चल रहे सभी नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. बरेली के एसएसपी को ये आदेश दिए गए हैं कि वो माननीयें को वारंट तामील कराकर उन्हें अदालत के समक्ष प्रस्तुत करें. सभी मामलों की अगली सुनवाई 15 नवंबर को होगी.

22 अगस्त को हाईकोर्ट के निर्देश पर सभी मुकदमे बरेली की अदालत में ट्रांसफर कर दिए गए. अदालत ने जिन नेताओं के खिलाफ वारंट जारी किए हैं उनमें भारतीय जनता पार्टी के विधायक धर्मपाल सिंह, केसर सिंह, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह, सपा सरकार में मंत्री भगवत शरण गंगवार, पूर्व विधायक इस्लाम साबिर, फहीम साबिर, छोटेलाल गंगवार के नाम शामिल हैं.

धर्मपाल सिंह के खिलाफ मायावती का पुतला फूकने, प्रवीण सिंह के खिलाफ चुनाव के दौरान रिवाल्वर गिरा देने, इस्लाम साबिर और फहीम साबिर के खिलाफ गाली मारने, छोटेलाल गंगवार पर धोखाधड़ी, केसर सिंह गंगवार पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मुकदमे दर्ज हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here