अगर आप उत्तर प्रदेश, बिहार या झारखंड के निवासी हैं और काम धंधे के लिए किसी दूसरे प्रदेश में रहते हैं और त्यौहार पर घर आना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. हर साल ये देखा जाता है कि दूसरे राज्यों में रह रहे यूपी बिहार के लोग दिवाली और छठपूजा पर अपने अपने घर को आते हैं.

इस दौरान ट्रेनों को रिजर्वेशन फुल रहता है. तमाम ऐसी ट्रेने होती हैं जिनमें वेटिंग तक बंद हो जाती है. ऐसे में आने वालों को तमाम तरह की परेशानियां उठानी पड़ती हैं. इस साल रेलवे ने ऐसे यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेने चलाई हैं. ये गाड़ियां 24 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेंगी.

04046 आनंदविहार-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 04046 आनंदविहार से 26 अक्टूबर को चलेगी और अगले दिन दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी 04045 गोरखपुर से 27 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर आनंदविहार पहुंचेगी.

 

04002 आनंदविहार भगलपुर स्पेशल ट्रेन

आनंद विहार टर्मिनल से 04002 विशेष रेलगाड़ी 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हर गुरुवार को भागलपुर के लिए चलेंगी. वहीं भागलपुर से आन्ंद विहार के लिए 25 अक्टूबर से 1 नवंबर तक विशेष ट्रेन चलेगी.

04098 आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 04098 आनंद विहार से 26 अक्तूबर और एक नवंबर को चलेगी. ट्रेन रात 12.30 बजे छूटेगी. ट्रेन रात 10.30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 04097 गया से 28 अक्तूबर और तीन नवंबर को चलेगी. ट्रेन शाम 5.15 बजे चलेगी.

04205 आनंद विहार-वाराणसी स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली से बरौनी के लिए 04404, 04084 दिल्ली-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन, 04030 दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here