image credit-social media

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशानिर्देशानुसार पार्टी के चारो यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश के सभी जिलों में ज्ञापन कार्यक्रम चलवाया. इस दौरान प्रत्येक जिलों में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक जिले में डीएम को ज्ञापन सौंपा.

हालांकि इस दौरान कई जगहों पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति भी देखने को मिली. कई जगह सपा कार्यकर्ता और नेता धरने पर बैठ गए. कई जिलों में पुलिस  ने बल का भी प्रयोग किया.

इन मुद्दों के साथ सड़क पर उतरे सपाई

समाजवादी पाऱ्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बेहाल किसान, महंगी शिक्षा, बेरोजगारी, निजाकरण, भ्रष्टाचार और नष्ट रोजगार, आरक्षण पर वार और यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निःशुल्क प्रवेश पर रोक के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा. सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के साथ ही घंटो धरना भी दिया, इस दौरान पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

कई जिलों में गिरफ्तारी भी देखने को मिली, प्रयागराज में प्रर्दशन और ज्ञापन सौंपने के बाद सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. अभी भी कलेक्ट्रट परिसर के बाहर सपा कार्यकर्ता ड़टे हुए है. गाजीपुर में भी इस प्रकार का ही द्रश्य देखने को मिला जहां पुलिसकर्मियों ने सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस बल का प्रयोग किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here