मिर्जापुर जिले के 3 काॅलेजों में छिटपुट हिंसा के बीच मंगलवार को वोट ड़ाले गए, छिटपुट घटनाओं के बीच चुनाव संपन्न हो गया. केबी पीजी काॅलेज में दोपहर के समय पुलिस वालों से नाराज छात्र सड़क पर ही धरने पर बैठ गएं. चुनाव के बीच में कुछ समय के लिए अफरा’तफरी का माहौल रहा. प्रशासन की मदद से हालात को थोड़ी ही देर में काबू पा लिया गया.
केबी पीजी कालेज में हुए छात्रसंघ चुनाव में अपना दल के प्रत्याशी ने एबीवीपी प्रत्याशी को हराया. अपना दल की ओर से अध्यक्ष पद के लिए लड़े अभय पाठक को कुल 1085 मत मिलें जबकि एबीवीपी प्रत्याश ओमप्रकाश पटेल को 824 वोट मिलें.

यह स्कूल राजनाथ सिंह की कर्मभूमि माना जाता है. वहीं उपाध्यक्ष के उम्मीदवार अपना दल (एस) के उम्मीदवार प्रतीक पांडे 899 वोट पाकर विजयी हुए. वहीं दूसरे स्थान पर एबीवीपी नागेंद्र बिंद को 601 वोट मिलें.
जीडी बिनानी कालेज में भरुहना में दो लोग अध्यक्ष पद के लिए मैदान में थे, इसमें से धर्मेंद मौर्य ने 1220 वोट पाकर विजय-पताका लहराई. तो वहीं जय दूबे 840 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहें. धर्मेंद मौर्य का संबंध सपा से बताया जाता है.
उपाध्यक्ष पद के लिए अरविंद यादव 1397 वोट पाकर विजयी रहें जबकि संदीप कुमार सिंह 606 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहें. महामंत्री पद के लिए वीरेंद्र पाल 683 वोट पाकर विजयी रहें. सूरज सोनकर 600 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहें.
पुस्तकालय मंत्री के लिए प्रीति ने 849 वोट पाकर विजय हासलि की, वहीं मनमोहन सिंह 824 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहें. मिर्जापुर के केएमपीजी कालेज में प्रिया यादव अध्यक्ष बनीं. प्रिया यादव को कुल 161 वोट मिलें.