भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी एक ऐसे बनते जा रहे हैं जो अपनी ही सरकार के खिलाफ मुश्किलें खड़ी करता हो. स्वामी आएदिन किसी न किसी मसले पर सरकार को घेरते ही रहते हैं.

कभी कभी तो वो अपनी ही सरकार पर ऐसे गंभीर आरोप लगा देते हैं जैसे वो बीजेपी के नहीं बल्कि किसी विपक्षी दल के नेता हों. मौजूदा परिस्थिती में शायद की कोई विपक्षी दल का नेता बीजेपी पर इस तरह का आरोप लगा सके जैसा कि स्वामी लगा रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने ने चुनाव आयोग को दी गई जानकारी में इस बात खुलासा किया कि साल 2018-19 के बीच उसने अबतक 800 करोड़ रूपये चंदे की रकम जुटाई है. इसमें से सबसे मोटा 356 करोड़ का चंदा टाटा ग्रुप द्वारा नियंत्रित संस्था प्रोगेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट की ओर से दिया गया.

इसी बात को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर लिखा कि टाटा ने भाजपा को भारी भरकम राशि चंदे के तौर पर दी है. अगर सरकार एअर इंडिया की कमान टाटा ग्रुप को सौंपती है तो यहां कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट होगा.

सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट को सुबह 9.43 बजे से अब तक 1400 बार रीट्वीट किया जा चुका है. करीब साढ़े 11 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here