
सुजानपुर के विधायर राजेंद्र राणा ने कहा है कि भाजपा को अपनी लोकप्रियता का पता तब चलेगा, जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ईवीएम की पोल खुलेगी. राणा ने दावा किया कि अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट ने ईवीएम के खिलाफ दायर याचिका को स्वीकार कर लिया है जिससे भाजपा नेताओं की नींद उड़ गई है.
भाजपा के पिंजरे ते तोते (ईवीएम) के उड़ने से भाजपा की लोकप्रियता की पोल खुल जाएगी. क्योंकि उन्हें पता है कि ईवीएम से पर्दा उठते ही भाजपा के बुरे दिन शुरु हो जाएंगे. इस दौरन उन्होंने कहा कि अगर उनकी सलाह मानकर प्रदेश सरकार प्रायोगिक तौर पर पच्छाद व धर्मशाला उपचुनाव में मतदान बैलेट पेपर से करवाने का निर्णय लेती जिससे उनका इन चुनावों में वहम दूर हो जाता.

कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को बदहाल करने, आरबीआई के खजाने को खाली करने, बेरोजगारों की फौज खड़ी करने से लेकर बैंकों के जरिये गरीबों के पैसों पर कुंडली मारने वाली सरकार को अब समझ में आ गया है कि उनके झूठे वायदों का सैलाब अब ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं हैं.
कहा कि भाजपा झूठ का परिवार है. झूठे सपना को दिखाना अब ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला है. अब जनता जान चुकी है और अब ज्यादा दिनों तक इनकी नौटंकी नहीं चलने वाली है.