भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज जारी है. कोलकाता के मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट दोनों टीमों के बीच डे-नाईट में खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने 46 रनों से जीत दर्ज की. इस बीच कप्तान विराट कोहली द्वारा दिया गया एक बयान पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया है.

दरअसल, विराट कोहली ने सौरव गांगुली को श्रेय देते हुए कहा था कि दादा ने जीत की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसे भारतीय टीम क्रिकेट मैदान पर आगे बढ़ा रही है.

विराट के इस बयान से खफा सुनील गावस्कर ने कहा, ‘यह एक शानदार जीत है, लेकिन मैं कुछ पॉइंट्स बताना चाहूँगा. भारतीय कप्तान कोहली ने कहा था कि यह बात 2000  में दादा की टीम के साथ शुरू हुई थी. मुझे पता है कि दादा बीसीसीआई अध्यक्ष हैं. इसलिए शायद कोहली उनके बारे में अच्छी बातें कहना चाहते हैं.’

कहा, भारत 70 और 80 के दशक में भी जीत रहा था. वह तब पैदा नहीं हुए थे. बहुत से लोग अभी भी सोचते हैं कि क्रिकेट की शुरुआत केवल 2000 के दशक में हुई थी. लेकिन भारत ने 70 के दशक में विदेश में जीत हासिल की. भारतीय टीम ने 1986 में भी जीत हासिल की. भारत ने विदेशों में भी सीरीज जीती.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here