बड़े और रसूखदार अपराधियों के देश छोड़ने का सिलसिला जारी है. किंगफिशर प्रमुख विजय माल्या, मशहूर हीरा कारोबारी नीरव मोदी सहित कई लोगों के देश छोड़कर भागने के बाद अब स्वामी नित्यानंद देश छोड़कर फरार हो गया है. स्वामी नित्यानंद का विवादों से गहरा नाता रहा है. उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हैं.

भगोड़े स्वामी नित्यानंद के खिलाफ बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद जिले में बच्चों का अपहरण करके जबरन फिरौती वसूलने का मामला दर्ज किया गया था. बाबा पर आरोप है कि आश्रम चलाने के लिए बच्चों का अपहरण कर श्रद्धालुओं को चंदा जुटाने के लिए मजबूर करता था.

अहमदाबाद के एसपी आरवी अंसारी ने बताया कि नित्यानंद देश छोड़कर फरार हो चुका है. अगर जरूरत पड़ती है तो गुजरात पुलिस विदेश से उसे गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी. अहमदाबाद के डिप्टी एसपी ने बताया कि नित्यानंद के खिलाफ आश्रम से महिलाओं के गायब होने के मामले में भी जांच चल रही है. पुलिस ने नित्यानंद की दो अनुयायियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गुजरात हाईकोर्ट ने बुधवार को जनार्दन शर्मा की याचिका पर गुजरात सरकार, पुलिस महानिदेशक, पुलिस अधिकारियों, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष और स्वामी नित्यानंद को नोटिस जारी कर जवाब मांगा. शर्मा ने याचिका में कहा कि पुलिस ने उनकी दो बेटियों को तो मुक्त करा लिया, लेकिन उनकी बड़ी बेटी लोपमुद्रा और नंदिता शर्मा अब भी नित्यानंद की हिरासत में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here