किसान और मजदूर नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर युवा चेतना की ओर से नई दिल्ली स्थित पटेल नगर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर युवा चेतना के संरक्षक स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी और राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह मौजूद थे.

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की जीवन भर स्वामी सहजानंद सरस्वती ने समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु प्रयास किया. स्वामी सहजानंद सरस्वती किसानों और मज़दूरों के भगवान थे.

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की स्वामी सहजानंद रोटी को भगवान और रोटी की व्यवस्था करने वाले किसान को भगवान से भी ऊपर मानते थे. उन्होंने कहा कि किसान-मजदूर वर्ग को समृद्ध कर ही भारत को विश्वगुरु बनाया जा सकता है.

रोहित सिंह ने कहा की युवा चेतना लगातार पूरे देश में समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु संकल्पित है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वामी सहजानंद सरस्वती को मरणोप्रांत भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए.

रोहित सिंह ने कहा कि युवा वर्ग के लोगों को आगे आकर भारत के वैभव को स्थापित करने हेतु श्रम करना होगा. इस अवसर पर जितेंद्र त्यागी, राजीव शर्मा, मो. रिज़वान, सत्येंद्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here