उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्वाती सिंह अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. विवादों से उनका गहरा नाता है. सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल होने के बाद एक बार वो फिर चर्चा में आ गई हैं.

कथित ऑडियो में वो लखनऊ कैंट की सीओ को धमकी भरे लहजे में ये कहती सुनाई दे रही हैं कि अंसल के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी ऐसा ऊपर से आदेश है. जो भी एफआइआर दर्ज की उसे निरस्त करें और अगर काम करना हो तो पहले यहां आकर मिल लें.

हालांकि वायरल ऑडियों में आवाज किसकी ये इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने तुरंत स्वाती सिंह को तलब किया और उनसे सफाई मांगी. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सीएम योगी खासे नाराज दिखाई दिए.

उनका कहना है कि किसी भी दागी या अपराधी की पैरवी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएम ने पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया ओपी सिंह से भी 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है. ये हैं कथित वायरल ऑडियो की बातचीत के अंश-

मंत्री : ‘हेलो, सीओ : ‘गुड इवनिंग मैम’
मंत्री : ‘गुड इवनिंग, सीओ साहब आपने अंसल का कोई एफआईआर लिखा है क्या अंसल पे…’ सीओ : ‘हां, एक कनोडिया करके थे। पति-पत्नी का मैटर था। उसमें लिखा गया था।’

मंत्री : ‘क्यों लिखा आपने, आपको पता नहीं है ऊपर से आदेश है कोई एफआईआर अभी नहीं लिखा जाएगा। सारे फेक एफआईआर लिखे जा रहे हैं उसके ऊपर…’ सीओ : ‘नहीं, वो तो जांच करके लिखी गई थी।’

मंत्री : ‘कौन सी जांच हो गई भई, कौन सी जांच हो गई? इतना हाई प्रोफाइल केस है। पूरा जांच चल रहा है। आप कौन सी जांच कर रही हैं? चार दिन आए हुए आपको…’  सीओ : ‘नहीं तो पहले की एप्लीकेशन है न उसके पांच-छह महीने पहले की’

मंत्री : ‘अरे फर्जी है ये सब। खत्म करिए उसको। एक दिन आके बैठ लीजिएगा अगर यहां पर काम करना है तो… ठीक है। मैं गलत काम नहीं बोलती हूं। पता कर लीजिएगा।’ सीओ : ‘ठीक है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here