क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां अक्सर मैदान पर कई खिलाडियों के बीच आपस में विवाद देखने को मिलते हैं, वहीं इस बार एशिया कप 2022 में भी खिलाडियों के बीच झड़प देखी गई, जो काफी लाइमलाइट बनी हुई है.

गौरतलब है कि एशिया कप 2022 की ट्रॉफी श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया, लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान विवादों ने दर्शकों को काफी इंटरटेन किया और खूब सुर्खियां बटोरी. आज इस आर्टिकल में उन ही विवादों के बारे में जानेंगे.

आसिफ अली-फरीद अहमद की लड़ाईः

एशिया कप 2022 में भी आसिफ अली और फरीद अहमद आपस में भिड़ते हुए नजर आए, बता दें कि आसिफ अली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब पाकिस्तान काफी दबाव में था और उनके आउट होने के बाद पूरा मैच अफगानिस्तान के हाथों में आ गया.

बता दें कि आसिफ को फरीद अहमद ने जैसे ही आउट किया तो उन्होंने बल्लेबाज के पास जाकर जश्न मनाते हुए उन्हें उकसाया. लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ ने गुस्से में फरीद को मारने तक के लिए बल्ला उठा लिया.

इसी बीच दोनों के बीच जबर्दस्त झड़प देखने को मिली, हालांकि दोनों खिलाडियों पर मैच का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया, ऐसे में ये विवाद काफी सुर्खियों में रहा था.

अर्शदीप को खालिस्तानी कहकर ट्रोल करनाः

भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला काफी रोमांच से भरपूर रहता है, जहां दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर कड़ी टक्कर देखने को मिलती है, ऐसा ही एशिया कप 2022 में भी देखने को मिला, 4 सितंबर को खेले गए मुकाबले में भारतीय फैंस के लिए किसी ड़रावने से कम नहीं रहा.

ये मैच भारतीय टीम के पक्ष में दिखाई दे रहा था, लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में उलटफेर हुआ और मैच पाकिस्तान की ओर झुक गया, दरअसल अर्शदीप सिंह ने आसिल अली का कैच छोड़ दिया था, जिसके बाद भारत के हाथों से ये मैच फिसल गया और भारत के फाइनल में जाने का सपना चकनाचूर हो गया.

ऐसे में इस बड़ी गलती को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने अर्शदीप को खालिस्तानी कहकर जमकर ट्रोल किया था.

अफगानिस्तान फैंस का पाकिस्तान फैंस को पीटनाः

एशिया कप में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर 4 के अहम मुकाबले में रोमांच का लेवल अपने चरम पर था, वहीं इस कांटेदार मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.

लेकिन पाक की जीत पर अफगानी फैंस बेहद निराश नजर आए और कुछ ने पाकिस्तानी समर्थकों के साथ मैच खत्म होने के बाद जबर्दस्त लड़ाई की, आखिर में मामला इतना बढ़ गया कि दर्शकों ने स्टेडियम की कुर्सियों तक को तोड़ दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here