टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय टीम अपना पहला ही मैच चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. क्रिकेट प्रेमी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रविवार यानि 24 अक्टूबर को ये मुकाबला खेला जाएगा. टी-20 में जहां पाकिस्तान भी शानदार टीम है तो वहीं भारत को भी इस वर्ल्ड कप को जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. रविवार होने वाले मुकाबले में भारत को जीत के लिए शानदार खेल दिखाने की जरूरत होगी. ऐसे में ये पांच खिलाड़ी भारतीय टीम को विजयी बना सकते हैं.

1-रोहित शर्मा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शानदार तरीके से अपनी पारी की शुरुआत करते हैं. एक बार क्रीज पर जमने के बाद रोहित बड़े शॉट्स लगाकर रनगति को तेजी से बढ़ाते हैं. दबाव वाले इस मुकाबले में अगर रोहित का बल्ला चलता है तो पाकिस्तान के लिए जीत आसान नहीं होगी.

2- केएल राहुल 

केएल राहुल आईपीएल में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. अभ्यास मैच के दौरान भी वह लय में दिखे. रोहित और केएल राहुल अगर पारी की शुरुआत करते हैं और दोनों में से कोई भी एक बड़ी पारी खेलता है तो निश्चित तौर पर भारत के लिए जीत की तरफ एक कदम होगा.

3- सूर्यकुमार यादव 

सूर्यकुमार यादव जिस तरह से मैदान पर शॉट्स लगाते हैं. उन्हें देख कर लगता है कि दबाव को वह महसूस ही नहीं करते हैं. अभ्यास मैच के दौरान भी वह कमाल के शॉट्स खेलते नजर आए. यही लय अगर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी दिखी तो उनकी पारी भारत को जीत दिला सकती है.

4- रविंद्र जडेजा 

बल्लेबाजी हो, फील्डिंग हो या फिर गेंदबाजी. पिछले कुछ वक्त में जडेजा शानदार रहे हैं. जरूरत पड़ने पर वह गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाकर स्कोर तक टीम को पहुंचाने का दम रखते हैं. गेंदबाजी में भी अच्छा कर सकते हैं.

5- मोहम्मद शमी 

मोहम्मद शमी विकेट निकालने वाले गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ साबित हो सकते हैं. जो धार उनकी गेंदबाजी में नजर आ रही है. उसका सामना करना पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here