
यूपी के रामपुर से सांसद आजम खान जो कि 84 मुकदमों में आरोपी हैं, उपचुनाव जीतने के बाद आजम के तेवर और सख्त हो गए हैं. आजम की पत्नी तजीन फातिमा ने एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी को शिकस्त देकर समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद रखा है.
इस जीत के बाद शुक्रवार को आजम खान ने जनता को शुक्रिया देने के लिए एक जलसे का आयोजन किया था, इस जलसे में आजम खान ने अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.
रामपुर के किले के मैदान में सपा सांसद आजम खान ने कहा कि जु’ल्म और जा’लिम का अरमान पूरा नहीं हुआ. जुल्म की इतनी बड़ी शिकस्त हुई है कि खुद में एक तारीखी इतिहास बन गया है.

जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से छोटे से लेकर बड़े शख्स ने वर्दी से लेकर बगैर वर्दी वालों ने आपके घरों के दर’वाजे तो’ड़े हैं. आपको ठोक’र मा’रकर गि’राया है. ला’ठी-डं’डों से मा’रा है, और’तों की उंग’लियां तोड़ी है, बीमा’रों को खदेंडा है, इस सीट को हराने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए क्योंकि ये सीट प्रतिष्ठा की सवाल थी.
सपा सांसद आजम खान ने कहा कि हमारी आहें, हमारी बदुदुआ उस वक्त तक तुम्हारा पीछा नहीं छोड़ेगी, जब तक हमारा यकीन है कि मजलूम की आवाज आसमान तक जाती है. और जब तक सातवें आसमान पर बैठा हुआ मालिक उसकी आह नहीं सुन लेता. कहा कि जुल्म’ करने वालों अगर तुम्हारे अंदर जरा सा भी जमीर है तो यकीनन है कि तुम अपने जमीर से सवाल करोगे.