टीम इंडिया विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में बुरी तरह पराजित होने के बाद अब न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं, जहां उन्हें पहले 3 मैचों की टी-20 और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. टी-20 सीरीज का आगाज तो आज से हो गया है लेकिन पहला टी-20 मैच पानी के रद्द हो गया है. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे हैं.

हार्दिक पांड्या जो कि टीम इंडिया में आलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं. टीम के पास उनके बैकअप के तौर पर फिलहाल कोई भी मौजूद नहीं है लेकिन जल्द ही टीम इंडिया में एक घातक गेंदबाज की एंट्री होने वाली है. जिसे हार्दिक पांड्या के बैकअप के रुप में देखा जा रहा है.

सचिन का बेटा बनेगा हार्दिक पांड्या का बैकअपः

टीम इंडिया के पास मौजूदा समय में वेंकटेश अय्यर है लेकिन उन्हें जितने भी मौके दिए गए उन सभी वो फ्लॉप साबित हुए. ऐसे में अब टीम को पांड्या जैसे आलराउंडर की जरुरत है जो अपनी गेंदबाजी से विकेट चटकाने के साथ बल्लेबाजी से लंबे-लंबे छक्के लगाने का दम रखता है.

हालांकि टीम इंडिया की ये खोज अब खत्म हो चुकी है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक पांड्या का बैकअप मिल चुका है और उस खिलाडी की जल्द ही टीम में एंट्री होने वाली है.

टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या ने अपनी जगह तो स्थाई बना चुके हैं लेकिन कभी उनकी इंजरी होने पर टीम के पास तेज गेंदबाज आलराउंडर के लिए टीम इंडिया की चिंता अब समाप्त हो चुकी है.

बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री होने वाली है. बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों विजय हजारे ट्राफी में शानदार प्रर्दशन कर रहे हैं, अब तक उन्होंने 4 मुकाबलों में 4 विकेट झटके हैं.

अर्जुन तेंदुलकर ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रर्दशन किया है, उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में 7 मुकाबलों में 10 विकेट चटकाए थे. फिलहाल उनको अभी तक बल्लेबाजी में मौका नहीं मिला है लेकिन वो लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here