यूपी जैसे सूबे के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य के मैनपुरी दौरे के बाद विकास कार्यों को लेकर दिए गए बयान के बाद यूपी की राजनीति गर्मा गई है. केशव मौर्य के द्वार दिए गए इस बयान के बाद अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप यादव ने इस मामले में डिप्टी सीएम पर निशाना साधा है.

दरअसल दो दिन पहले डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य मैनपुरी गए थे, इस दौरान उन्होंने कहा था कि मैनपुरी में पिछले 15 सालों से मैनपुरी के विकास के लिए किसी भी सरकार ने कदम उठाने का काम नहीं किया. जबकि भाजपा की सरकार में विकास कार्यों को रफ्तार मिल रही है.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि जो काम पिछले 15 सालों में नहीं हुए हैं, वह योगी सरकार में मात्र ढाई साल के कार्यकाल में किए गए है. आने वाले सालों में मैनपुरी का और कायाकल्प किया जाएगा, डिप्टी सीएम के इस बयान के बाद तेजप्रताप यादव आगबबूला हो गए. उन्होंने प्रेस कांफ्रेस कर डिप्टी सीएम पर पलटवार किया. तेजप्रताप ने कहा कि भाजपा नेता झूठ बोलने में माहिर है, इनको केवल और केवल झूठ बोलना ही आता है.

प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. मैनपुरी में बीते ढाई सालों में कोई कार्य नहीं हुआ. हमारे कार्यों को भाजपा अपना बता रही है. जनता इस सरकार से त्रस्त आ चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here