राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने लंबे समय बाद गुरुवार को अपने पिता और पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. लालू यादव से मिलने के बाद रिम्स से बाहर निकलने पर जब उनसे रघुवंश प्रसाद सिंह के नाराजगी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे पार्टी के बड़े नेता हैं और उनके चाचा हैं.

तेज प्रताप ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी की खबर सिर्फ मीडिया द्वारा फैलाई गयी अफवाह है. उन्होंने कहा कि उनकी बात आज सुबह ही रघुवंश प्रसाद से हुई, वे किसी तरह से नाराज नहीं है, नाराजगी की अफवाह सिर्फ मीडिया में उड़ रही है.

जब बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट पर चुनाव लादे जाने के संबंध में सवाल किया गया तो तेज प्रताप बोले कि वे पूरे बिहार में चुनाव लड़ेंगे. वहीं तेज प्रताप ने बताया कि वे अपने पिता के स्वास्थ के बारे में जानकारी लेने पहुंचे. अभी कोरोना संक्रमण का खतरा है, इसलिए सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है.

ऐसा कहा जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद की नाराजगी की खबर के बीच तेज प्रताप ने बयान दिया था कि आरजेडी समुद्र है और अगर एक लोटा पानी निकल भी जाता है तो पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने इस तरह के बयान के चलते तेज प्रताप को तलब करते हुए रांची बुलाया था. पार्टी सूत्र का कहना है कि राजद प्रमुख ने नेताओं को इस तरह की बयानबाजी से बचने की सलाह दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here