भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने दिल्ली से लखनऊ के बीच देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर दिया है. अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में हवाई यात्रा की तरह तमाम सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया.

इस ट्रेन की सबसे खास बात ये है कि इसमें एयर होस्टेज की तर्ज पर रेल होस्टेज की तैनाती की गई है. ये रेल होस्टेज सफर के दौरान यात्रियों की हर समस्या का समाधान करने के लिए मौजूद रहती हैं. ट्रेन में पहली बार ये सुविधा दी गई है. जब ये ट्रेन चली तो इसकी तमाम सुविधाओं के साथ साथ रेल होस्टेज भी चर्चा का विषय थी.

देश की ट्रेन तो आधुनिक हो गई मगर तमाम लोगों की सोच शायद अभी उतनी नहीं बदल पाई. यही वजह है कि कुछ दिनों के भीतर ही रेल होस्टेज का दर्द सामने आने लगा. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कई बार तो ऐसी स्थिती आ जाती है कि इन लड़कियों को काफी असहजता का सामना रिना पड़ता है.

रेल होस्टेजों की परेशानी की सबसे बड़ी वजह ये है कि अक्सर यात्री उनका वीडियो बनाने लगते हैं या फोटो खींचने लगते हैं. यही नहीं बिना किसी वजह के यात्री उन होस्टेज को अपने पास बुलाने के लिए काल बटन दबा देते हैं.

होस्टेजों का कहना है कि जब वो यात्रियों को सर्व कर रही होती हैं तो उनमें से कुछ लोग उनकी फोटो खींचने लगते हैं या वीडियो बनाने लगते हैं. तमाम यात्री बिना इजाजत सेल्फी लेने लगते हैं. कई बार तो ये भी देखा जाता है कि यात्री उन होस्टेजों का मोबाइल नंबर तक मांगने लगते हैं.

किसी लड़की या महिला के लिए ये स्थिती कितनी असहज कर देने वाली होती है इस बात का अंदाजा आप आसानी से लगा सकते हैं. इन सब बातों को जानकर यहीं लगता है कि भारतीय रेल तो बदल गई मगर उसमें यात्रा करने वाले लोगों की सोच आज भी नहीं बदल पाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here