रेलवे पर कैग की रिपोर्ट आने के बाद मोदी सरकार एक बार फिर घिरती नजर आ रही है. रेलवे पर कैग के खुलासे के बाद इस मुद्दे पर राजनीति गर्म हो गई है. मामला रेलवे से जुड़ था तो भला तेजस्वी यादव कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने फौरन इस मुद्दे को लपका और मोदी सरकार पर करारा तंज कसा.

ट्विटर के माध्यम से तजस्वी ने कहा कि बकौल भाजपाईयों और अंतरात्मा कुमार तेजस्वी 13 साल की उम्र में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के साथ बैठकर रेलवे में कथित घोटाले करते थे, फिर भी रेलवे मुनाफे में थी लेकिन ईमानदारों के राज में घाटे में है. ठोंको ताली और बालो भारत माता की जय.

बता दें कि मोदी सरकार में भारतीय रेल बीते 10 सालों में अब तक के सबसे बुरे दौर में पहुंच चुकी है. ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि इसका खुलासा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कैग की रिपोर्ट में हुआ है. कैग की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे की कमाई बीते 10 सालों में अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है.

कैग की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे का मुनाफा दो फीसदी से भी कम पर पहुंच चुका है. इसका मतलब ये है कि रेलवे 100 रूपये कमाने के लिए 98 रूपये 44 पैसे खर्च कर दे रहा है. कैग ने रेलवे की खराब हालत के लिए बीते दो सालों आईबीआर-आईएफ के तहत जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल नहीं होना भी बताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here