बिहार की पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. सोमवार को होने वाले इस चुनाव के लिए आज प्रचार का सिलसिला थम जाएगा. बिहार में होने वाले इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला जदयू और आरजेडी के बीच है.

बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा था कि कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए महागठबंधन के नेता कन्नी काट रहे हैं. शुक्रवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी को करारा जवाब देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित किया.

शुक्रवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया. निश्चित रूप से स्थानीय प्रत्याशी अशोक राम उसके बाद राहत की सांस लेंगे क्योंकि प्रचार मे उन्हें राजद के विधायक और कार्यकर्ताओं का सहयोग नहीं मिल रहा था.

इस बार के उपचुनाव के प्रचार की खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में एक-एक जनसभा की. इसमें भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुस्लिम बहुल किशनगंज की सीट शामिल हैं. वहीं तेजस्वी यादव ने अपने प्रत्याशियों के लिए हर विधानसभा में कई जनसभा की.
लेकिन सहयोगी कांग्रेस ने सीट समस्तीपुर में एक और किशनगंज में अभी तक कोई सभा नहीं की हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सभी सीटों पर प्रचार करने के अलावा सब जगह रोड शो किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here