बिहार उपचुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में बिखराव होता हुआ नजर आ रहा है. सीटों को लेकर महागठबंधन के सहयोगी दल आरजेडी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है.

लगाया ये गंभीर आरोप

कटिहार के आजमनगर में उपचुनाव को लेकर वह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान मांझी ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा के सत्र के बाद से ही तेजस्वी यादव के लक्षण सही नहीं दिखाई दे रहे हैं. तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके अंदर एनडीए को लेकर साफ्ट कार्नर हैं.

मांझी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव में मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी और उनकी पार्टी एक दूसरे के साथ मदद करने का काम करेंगी. लेकिन एक बार फिर भी महागठबंधन के सभी साथियों से बातचीत कर एनडीए के खिलाफ एकजूट करने की कोशिश की जाएगी.

इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी साथियों से बातचीत और राय मशविरा कर नाथनगर से अजय राय की घोषणा कर दी गई थी, लेकिन राजद ने बिना बताए वहां से अपना प्रत्याशी उतार दिया. जिसके चलते ही जीतन राम मांझी की नाराजगी सामने आ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here