
बिहार में जेडीयू और सहयोगी दल की भूमिका में भाजपा नेताओं के बीच एक-दूसरे को लेकर जुबानी जंग जारी है. जेडीयू ने इस दौरान भाजपा के आलाकमान नेताओं से गिरिराज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. केसी त्यागी ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह के ऐसे नेताओं से अपनी जुबान पर काबू करने के लिए कहना चाहिए.
दरअसल बिहार में आई बाढ़ को लेकर विफलता का ठीकरा भाजपा और जेडीयू एक-दूसरे पर फोड़ रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और कहा कि आज से दुर्गापूजा का मेला शुरु हो गया है.

आगे लिखा कि बिहार में एनडीए की तऱफ से मैं उन सनातिनियों से क्षमा चाहता हूं, जहां पर बाढ़ के कारण इन कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पाया है.
गिरिराज के ट्वीट पर जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उनके खिलाफ भाजपा आलाकमान कार्रवाई करे. एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह को इस तरह के नेताओं की जुबान पर लगाम लगानी चाहिए. कहा कि जितना आक्रामकता से भरा बयान गिरिराज सिंह का बयान है उतना तो आक्रामकता तेजस्वी यादव के बयानों में नहीं होती है.