image credit-getty

बिहार में जेडीयू और सहयोगी दल की भूमिका में भाजपा नेताओं के बीच एक-दूसरे को लेकर जुबानी जंग जारी है. जेडीयू ने इस दौरान भाजपा के आलाकमान नेताओं से गिरिराज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. केसी त्यागी ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह के ऐसे नेताओं से अपनी जुबान पर काबू करने के लिए कहना चाहिए.

दरअसल बिहार में आई बाढ़ को लेकर विफलता का ठीकरा भाजपा और जेडीयू एक-दूसरे पर फोड़ रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और कहा कि आज से दुर्गापूजा का मेला शुरु हो गया है.

image credit-getty

आगे लिखा कि बिहार में एनडीए की तऱफ से मैं उन सनातिनियों से क्षमा चाहता हूं, जहां पर बाढ़ के कारण इन कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पाया है.

गिरिराज के ट्वीट पर जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उनके खिलाफ भाजपा आलाकमान कार्रवाई करे. एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह को इस तरह के नेताओं की जुबान पर लगाम लगानी चाहिए. कहा कि जितना आक्रामकता से भरा बयान गिरिराज सिंह का बयान है उतना तो आक्रामकता तेजस्वी यादव के बयानों में नहीं होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here