
जनता दल यूनाइटेड के नेता आरसीपी सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में शराबबंदी के चलते पूर्व उपमुख्यमंत्री अधिकतर समय राज्य से ही बाहर रहते हैं. उनके इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारे में तूफान सा आ गया है. उधर तेजस्वी ने नीतीश कुमार के आवास पर श’राब मा’फिया के घूमने का आरोप लगाया था.
नीतीश कुमार के सहयोगी और राज्यसभा में पार्टी के नेता आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री के बारे में किए गए ट्वीट के बाद तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. राजद नेता के ट्वीट के सवाल के बारे में पूछे जाने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि आपको पता लगाना चाहिए कि वह अधिकांश समय कहां पर गुजारते हैं. क्योंकि बिहार में शराबबंदी हैं, इसलिए वह अधिकांश समय बिहार के बाहर ही गुजारते हैं.

दरअसल राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोगी को घेरते हुए लिखा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोगी महानिषेध कानून का उल्लंघन कर शराब पीते हैं. वह यहां पर भी नहीं रुके उन्होंने कहा कि शराब माफिया उनके आवास में घूमते हैं.
तेजस्वी ने इस ट्वीट को उस समय किया था जब शराबबंदी कते मामले में आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक राजद नेता को गिरफ्तार कर लिया था.