image credit-getty

जनता दल यूनाइटेड के नेता आरसीपी सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में शराबबंदी के चलते पूर्व उपमुख्यमंत्री अधिकतर समय राज्य से ही बाहर रहते हैं. उनके इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारे में तूफान सा आ गया है. उधर तेजस्वी ने नीतीश कुमार के आवास पर श’राब मा’फिया के घूमने का आरोप लगाया था.

नीतीश कुमार के सहयोगी और राज्यसभा में पार्टी के नेता आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री के बारे में किए गए ट्वीट के बाद तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. राजद नेता के ट्वीट के सवाल के बारे में पूछे जाने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि आपको पता लगाना चाहिए कि वह अधिकांश समय कहां पर गुजारते हैं. क्योंकि बिहार में शराबबंदी हैं, इसलिए वह अधिकांश समय बिहार के बाहर ही गुजारते हैं.

image credit-getty

दरअसल राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोगी को घेरते हुए लिखा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोगी महानिषेध कानून का उल्लंघन कर शराब पीते हैं. वह यहां पर भी नहीं रुके उन्होंने कहा कि शराब माफिया उनके आवास में घूमते हैं.

तेजस्वी ने इस ट्वीट को उस समय किया था जब शराबबंदी कते मामले में आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक राजद नेता को गिरफ्तार कर लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here