भारतीय सेना के पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. अब वो हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं. तेजबहादुर यादव पहली बार तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने सेना के जवानों को खराब खाना दिए जाने का आरोप लगाया था.

उन्होंने खाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. इसके बाद उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में निकाल दिया गया था. तेजबहादुर दोबारा तब चर्चा में आए जब उन्होंने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान कर दिया था.

उनके एलान के बाद सपा ने उन्हें टिकट भी दे दिया मगर ऐन मौके पर उनका नामांकन रद्द हो गया और वो चुनाव नहीं लड़ पाए. अब एक बार फिर वो चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. तेजबहादुर ने जननायक जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है.

उन्होंने एलान किया है कि वो हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ करनाल से चुनाव लड़ेंगे. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से आने वाले तेजबहादुर ने रविवार को दिल्ली में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद तेजबहादुर ने चौटाला का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्हें सीएम खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए चुना गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here