थाईलैंड के राजा ने अपनी पत्नी को एक साल तक जेल में रखने के बाद अब रिहा कर दिया है. रिहाई के बाद उनकी पत्नी को हरम में शामिल होने के लिए जर्मनी भेज दिया गया है. महा वाजिरालोंगकोर्न ने दक्षिण जर्मनी के अल्पाइन होटल में शरण ली है. इस होटल को थाईलैंड के राजा के महल की तरह ही सजाया गया है.

राजा महा के आनंद लेने के लिए एक ख़ास कमरा या हरम बनाया गया है. राजा ने 35 साल की सिननेत वोंगवाजीरापाकडी से शादी की थी. सिननेत पहले नर्स थीं जो बाद में थाई आर्मी में हेलीकॉप्टर की पायलट बनी.

पायलट की नौकरी के तीन महीने के अंदर राजा ने सिननेत के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद दोनों ने शादी करली. यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पायी और अनबन के बाद राजा ने उन्हें कैद करने का आदेश दे दिया. इससे पहले राजा तीन शादियाँ कर चुके हैं, जिससे उनके 7 बच्चे हैं. उनका तीनों पत्नियों से तलाक हो चुका है.

बताया जाता है कि थाईलैंड के राजा के पास 30 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति है. जिसे वह अपनी विदेश यात्रा के दौरान अपने ऐशोआराम के लिए खुलकर इस्तेमाल करते हैं.

राजा महा ने जर्मनी में होटल ग्रैंड होटल सोन्‍नेबिचल का चौथा फ्लोर बुक किया है. उन्‍होंने इसके लिए डिस्ट्रिक काउंसिल से विशेष अनुमति भी ली है. वहीं कोरोना महामारी के दौर में विदेश में छुट्टियां मनाने को लेकर जनता के निशाने पर राजा आए हैं. देश में 1932 से संवैधानिक राजतंत्र लागू है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here