
सतयुग में कामधेनु गाय हुआ करती थी, कामधेुन गाय के किस्से को तो अधिकतर लोग सुन चुके होंगे. ऐसे किस्से तो लोग पहले ही सुनते थे लेकिन अब कलियुग में भी एक ऐसी करिश्माई गाय सामने आई है. जिसे देखकर लोग कामधेनु गाय की संज्ञा दे रहे हैं.
इस जगह की है गाय, जो लोगों के लिए बनी है कौतूहल का विषय
लोहरदगा कुडू के सुंदरु गांव निवासी मोहम्मद अब्दुल अहद की गाय बिना बच्चे को जन्म दिए ही, एक नार्मल गाय की तरह दूध दे रही है. सुबह के वक्त वो 5 लीटर दूध दे रही है जबकि शाम के समय 3 लीटर दूध दे रही है. ये गाय ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है.
गो पालक अब्दुल अहद ने बताया कि ये उनके घर की गाय की बछिया है. जिसने पहली बार गर्भधारण किया है वैसे देखा जाए तो इस बछिया को बच्चे के जन्म में अभी 4 महीने का समय बाकी है. कहा कि घर के लोग निश्चित ही बच्चे के जन्म के बारे में सोच रहे थे, लेकिन एक दिन उसका थन धीरे-धीरे बढ़ने लगा, इस दौरान एक थन से दूध टपकने लगा तो पशु चिकित्सक को बुलाकर इस बारे में परामर्श किया तो चिकित्सक ने गाय को दुहने के लिए कहा.
दूध की मात्रा को देखकर वहां पर मौजूद लोग दंग रह गए. गाय ने इस दौरान 5 लीटर से भी ज्यादा दूध दिया. ये सिलसिला पिछले कई दिनों से शुरु है इस बात को सुनकर इलाकाई लोग भी गाय को देखने के लिए जुटने लगे हैं.
इस संदर्भ में जानकारी करने पर डा. तनवीर अख्तर ने बताया कि कभी-कभी हार्मोन्स के चलते इस प्रकार की बातें सामने आती हैं. कहा कि गाय का दूध किसी प्रकार से नुकसानदायक नहीं है उसके दूध का सेवन एक नार्मल गाय के दूध की ही तरह किया जा सकता है.