समाजवादी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से ही तैयारी करने में जुटी हुई है. इसके लिए बूथ स्तर से ही तैयारियों को शुरु कर दिया है अगस्त क्रांति और आह्वाहन पत्र इसका सटीक उदाहरण दिखाई दे रहा है जिसके तहत सपा कार्यकर्ता और नेता लगातार क्षेत्रों में जाकर सपा की नीतियो का प्रचार प्रसार कर रहे हैं, वहीं लगातार संगठन की मजबूती को लेकर भी काम किया जा रहा है.

इसी श्रेणी में सपा मुखिया अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की अनुमति से यूपी के तमाम जनपदों के जिलाध्यक्षो, महानगर अध्यक्ष और जिला महासचिव की सूची जारी की गई है. समाजवादी पार्टी संगठन के बलबूते अपने द्वारा सरकार में रहते हुए किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाना है. सपा नेता और कार्यकर्ता लगातार अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक बार फिर यूपी में सरकार बनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं.

युवजन सभा के जिलाध्यक्ष और महासचिव

समाजवादी युवजन सभा के 20 जिलों के जिलाध्यक्ष और महासचिव की नियुक्ति की है. जिसमें चित्रकूट से रजनीश जोशी. जालौन से सिद्धार्थ यादव, प्रतापगढ़ से महासचिव के पद पर महेंद्र कुमार यादव, बरेली महानगर से अहमद खान टीटू, शाहजहांपुर से इम्तियाज मंसूरी, श्रावस्ती से सतपाल पटेल, देवरिया से धर्मवीर गुप्ता, कानपुर देहात से मो. आसिफ खान, महासचिव अनूप कटियार, ललितपुर से नेपाल यादव, मुजफ्फरनगर से पवन पाल, बिजनौर से जावेद अख्तर, अमरोहा से फैसल अल्वी, हापुड से संजय गहलोत, कानपुर नगर से विरेंद्र त्रिपाठी, सिद्धार्थनगर से अंबिकेश श्रीवास्तव, मेरीठ से दीपक गिरि, नोएडा ग्रामीण से अनिल पंडित, महोबा से आकाश शर्मा, नोएडा से दीपक नागर की नियुक्ति की गई है.

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष और महासचिव

वहीं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के भी 15 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. सोनभद्र से शशि प्रकाश मिश्रा, कौशांबी से आशीष कुशवाहा, प्रतापगढ़ से साजिद खान, जौनपुर से गुड्डू सोनकर, महासचिव राजवीर यादव, मिर्जापुर से अतीक खान, मऊ से शहनवाज आलम, बांदा से राघवेंद्र सिंह, महासचिव मुलायम यादव, हमीरपुर से दानिश खान, मुरादाबाद से इं. नवदीप जाटव, गोंडा से दिनेश यादव, महासचिव संजय साहू, बरेली से वसीम चौधरी, कानपुर देहात से कुलदीप यादव प्रेमी, कानपुर नगर से करुणेश श्रीवास्तव, मथुरा से पं. भरत भूषण शर्मा, महोबा से यश चौरसिया, महासचिव के रुप में जाफिर अंसारी की नियुक्ति की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here