
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अभी से ही जमीनी स्तर पर लड़ाई को शुरु कर दिया है, इसके तहत वे गांव- गांव जाकर समाजवादी नीतियों का बखान कर रहे हैं, साथ ही साथ बीजेपी की भ्रष्ट नीतियों को भी उजागर करने का काम कर रहे हैं.
इसी क्रम में कन्नौज में समाजवादियों ने सपा नेता राजेश पाल के नेतृत्व में साईकिल यात्रा निकाली. शहर के आसपास पहुंचे सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर नाकामी पर आरोप लगाया, सपा नेता राजेश पाल ने कहा कि सरकार बिना काम के ही ढोल पीटने का काम कर रही है.
साईकिल यात्रा का शुभारंभ कन्नौज सदर से विधायक अनिल दोहरे व जिला पंचायत प्रतिनिधि संजू कटियार ने हरी झंड़ी दिखाकर किया. मंहदीघाट से हुई शुरु यात्रा गुमटिया, चौराचांदपुर, सलेमपुर, मढाहरपुर, नहारघाटी, रिजगिर होते चौधरियापुर पहुची.
इस दौरान मिली खस्ता सड़को के हाल पर सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार को खूब कोसा इसके साथ ही लोगों से अपील की वे साल 2022 में होने वाले चुनावों में अखिलेश यादव का साथ दें.
साईकिल यात्रा में शामिल युवजन सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नाजिम खां ने कहा कि बेहतर होता कि बीजेपी नेता बयान देने के बजाय काम पर ध्यान देते.