IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

यूपी के कानपुर मे एक प्राचीन शिव मंदिर के खंडहर में एक कुआं भी है जिसमें से 200, 500 और 2000 के नोट निकल रहे हैं गांव के बच्चे कच्चे धारे से लभेर के फलों को बांधर नोटों को निकालने में जुटे हुए हैं. कुएं से नोट निकलने की खबर ज्यों ही गांव को पता चली तो लोग कुएं के पास इकट्टठा होने लगे हैं.

साढ़ थानाक्षेत्र के पास पसेमा गांव के बाहर प्राचीन शिव मंदिर है जो इस समय खंड़हर में तब्दील हो चुका है और इसके अगल बगल में ही एक प्राचीन कुआं भी है जिसकी गहराई लगभग 50 फीट बताई जा रही है. कुएं में इस समय खरपतवार पड़ा हुआ है.

मंगलवार के समय गांव के बच्चे कुएं के आस-पास ही खेल रहे थे. अचानक बच्चे कुएं में देखने लगे तो उन्हें 200, 500 और 2000 के नोट नजर आने लगे इसके बाद बच्चों ने जंगल से लभेर के फल तोड़कर धागे से बांधकर नोट निकालने में जुट गए.

गौरतलब है कि कुछ ही देर में ये खबर गांव में आग की तरह फैल गई लोग अपना काम छोड़कर कुए के पास पहुंचने लगे. गांव वालों ने कुएं में टार्च से देखा तो लगा कि खरपतवार के नीचे नोट बिखरे पड़े हैं. देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि भीतर एक मोबाइल फोन भी पड़ा हुआ है.

जानकारी के अनुसार कुएं से अभी तक 8 से 9 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं. गांव वालों का मानना है कि किसी ने चोरी करने के बाद यहां पर फालतू सामान लकर फेंकने की कोशिश की होगी तो उसी दौरान नोटों की गड्डी और मोबाइल इस कुएं में गिर गया होगा.

साढ थाना प्रभारी संतोष सिंह का इस मामले में मानना है कि मंगलवार रात को इस बारे में सूचना मिली और बुधवार के दिन के उजाले में जांच पड़ताल की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here