जेनिफर विंगेटः

करण सिंह ग्रोवर ने एक बार नहीं बल्कि तीन बार शादी की. पहली शादी उन्होंने साल 2008 में अभिनेत्री श्रद्धा निगम से की, हालांकि ये शादी महज एक साल ही चल पाई और साल 2009 में दोनों ने तलाक ले लिया. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक फिर एक्टर ने साल 2012 में जेनिफर विंगेट से शादी लेकिन शादी के 4 साल बाद बिपासा बसु की खातिर जेनिफर को भी तलाक दे दिया. इसके बाद करण और बिपाशा ने साल 2016 में शादी कर लेकिन जेनिफर अभी तक सिंगल ही हैं.

करिश्मा कपूरः

करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से साल 2003 में शादी की थी. करिश्मा और संजय दो बच्चों के माता-पिता भी बनें, लेकिन साल 2016 में दोनों अलग हो गए. करिश्मा ने इसके बाद शादी नहीं की लेकिन संजय ने प्रिया सचदेव से शादी कर एक बार फिर से अपना घर बसा लिया है.

रीना दत्ताः

आमिर खान और रीना ने साल 1986 में परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी लेकिन 16 साल की शादी और दो बच्चों के बाद साल 2002 में दोनों ने तलाक ले लिया. रीना से आमिर के तलाक के बाद आमिर ने साल 2005 में किरण राव से शादी कर ली हालांकि किरण और आमिर भी अब अलग हो चुके हैं लेकिन रीना ने दोबारा शादी नहीं की है.

पूजा बेदीः

एक्ट्रेस पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला ने साल 1994 में एक-दूसरे से शाकी लेकिन साल 2003 आते-आते दोनों ने अलग रहने का फैसला किया और तलाक हो गया. फरहान ने साल 2010 में एक्टर फिरोज खान की बेटी फातिमा खान से शादी कर ली, जबकि पूजा बेदी आज भी सिंगल है.

अमृता सिंहः

सैफ अली खान ने साल 1991 में खुद से 12 साल बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी. 13 साल की शादी और दो बच्चों के बाद साल 2013 में दोनों ने तलाक ले लिया. जहां अमृता ने दूसरी शादी नहीं की लेकिन सैफ अली खान ने साल 2012 में करीना कपूर के साथ दूसरी शादी कर ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here