टी-20 विश्वकप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 10 विकेटों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री मार ली है.

जहां सुपर-12 में अब तक टीम इंडिया काफी शानदार प्रर्दशन करते हुए ग्रुप 2 में सबसे ऊपर थी, लेकिन इस अहम मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. वहीं मैच के बाद हुई पोस्ट प्रजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए, उन्होंने इस दौरान क्या कहा इस बारे में बात करते हैं?

दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान में खेला गया. जहां टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने इस लक्ष्य को महज 16 ओवर में ही हासिल कर लिया.

जी हां ये हार हमारे लिए निराशाजनक है. हम जो स्कोर चाहते थे शायद बल्लेबाजी में वो हमने अंत में हासिल कर लिया था, लेकिन हम गेंदबाजी में बेहतर प्रर्दशन नहीं कर पाए.

नॉकआउट पर दबाव काफी मायने रखता है और एक खिलाड़ी को पता होता है कि उससे कैसे निकलना होता है, ये लोग आईपीएल मैचों में काफी दबाव में खेले हैं, लेकिन यहां दबाव को सही से हैंडल नहीं कर पाए.

दबाव वाले मैच में खिलाडियों को खुद को काफी शांत रखना होता है लेकिन हम ये उन्हें अलग से नहीं सिखा सकते है. कुछ खिलाडियों को इस दबाव को झेलना आता है लेकिन कुछ को नहीं.

इसके साथ ही रोहित ने आगे कहा कि इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की और हमें मुकाबले से बाहर कर दिया है.

हमारे पहले ओवर में ही भुवी की गेंद स्विंग कर रही थी लेकिन हमने सही जगह पर गेंदबाजी नहीं की जो हार का मुख्य कारण बना. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हमने जोरदार वापसी की थी, बांग्लादेश के खिलाफ भी सभी ने अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन आज हमारा दिन नहीं था.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168व रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आए टीम के सलामी जोस बटलर और हेल्स ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी और महज 16 ओवर में ही मैच को एकतरफा जीत लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here