टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से अपने देश के लिए रवाना हो गई है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाई थी. सेमीफाइनल मुकाबले में उसे इंग्लैंड से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

एक ओर जहां वर्ल्ड कप में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और आर अश्विन के खराब प्रदर्शन की बदौलत उनका करियर ही खतरे में पड़ गया है.

अब ये कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही सन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से महज 116 रन ही बने हैं. सभी मैचों के दौरान टीम इंडिया की सलामी जोड़ी संघर्ष करती नजर आई.

भारतीय मूल के स्पिनर मोंटी पनेसर ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भारतीय टीम ने सभी को निराश किया है, मुझे लगता है कि अब कुछ लोग रिटायरमेंट का एलान करने वाले हैं. बटलर और हेल्स के सामने भारतीय गेंदबाजी कुछ कमाल ना कर सकी. अगर आप सेमीफाइनल खेल रहे हैं तो आपको एक ठोस शुरूआत करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और अश्विन जैसे कुछ बड़े नाम हैं जो टी20 क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं. बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 मे भारतीय टीम में बड़े बदलाव दिखाई देंगे. पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि भारत को टी20 फार्मेट में नई टीम बनानी चाहिए, ये टीम युवा होने के साथ नई होनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here