टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया का सफर अब समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के साथ ही भारत अब बाहर हो चुका है. सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी मात देते हुए फाइनल में एंट्री मारी है.

भारत के विश्वकप जैसे टूर्नामेंट से बाहर होने के कई कारण हैं लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो भारतीय टीम के ऊपर अब बोझ बनता जा रहा है. गौरतलब है कि ये खिलाड़ी एशिया कप 2022 में भी भारत के लिए विलेन बना था. जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं जो सेमीफाइनल मैच में अपनी ही टीम के लिए विलेन बनते हुए नजर आ रहे हैं.

हालांकि भुवी ने सुपर 12 के मैचों के दौरान अच्छा प्रर्दशन किया लेकिन बात जब सेमीफाइनल की आई तो यहां पर गेंदबाजी में फुस्स नजर आए. पूरे टूर्नामेंट के दौरान भुवी ने कुल 6 मुकाबले खेले और मात्र 6 विकेट ही हासिल कर पाए, जिसमें 3 ओवर मेडन भी शामिल है, हालांकि उनका बेस्ट प्रर्दशन जिम्बांबे और नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ ही देखने को मिला.

जबकि सेमीफाइनल में उन्होंने 2 ओवर फेंके और 25 रन लुटाए लेकिन इस दौरान एक विकेट हासिल करने में नाकामयाब रहे. उनके इस तरह के प्रर्दशन को देखने के बाद यही लगता है कि वो अब टीम इंडिया के लिए बोझ बनते हुए जा रहे है.

गौरतलब है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप 2022 में भी घटिया प्रर्दशन किया था, जिसका नतीजा ये हुआ था कि भारत को ये टूर्नामेंट गंवाना पड़ा था. यहां तक कि उनके द्वारा फेंका गया 19 वां ओवर गले की फांस बन गया था.

एशिया कप 2022 के सुपर 4 में टीम इंडिया की भिडंत पाकिस्तान से हुई थी तब आखिरी के दो ओवरों में पाक टीम को जीत के लिए 26 रन चाहिए. फिर 19 वें ओवर में गेंदबाजी के लिए भुवी आए और उन्होंने 19 रन लुटा दिए.

वहीं उस मैच में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और 40 रन देकर 1 विकेट चटकाया जबकि श्रीलंका के खिलाफ 19 वें ओवर में उन्होंने दो चौके समेत 14 रन लुटा दिए. उस मैच में भुवी ने 4 ओवर में 30 रन दिए और एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here