
अपने देश के लोग तो वैसे भी कबाड़ से जुगाड़ बनाने में माहिर हैं, कोरोना महामारी के इस दौर में भी देशी जुगाड़ ढूंढ़ने में लोग माहिर हैं, भारतीयों के देशी जुगाड़ पर किसी को भी शक नहीं करना चाहिए. इसी बीच एक देशी फैमिली का वीडियो खूब शेयर हो रहा है जिसमें एक महिला जिम की साईकिल से गेंहू पीसती हुई नजर आ रही है.
इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि गजब का अविष्कार, काम भी और कसरत भी इसके साथ ही शानदार कमेंट्री. वीडियो की शुरुआत में एक महिला साईकिल चला रही है ये वो साईकिल है जिसको लोग सामान्यतः जिम में चलाते हैं.
वो पहले इस वीडियो में कॉमेंटरी के द्वारा बताती है कि इसके द्वारा कैसे गेंहू को पीसा जा सकता है. इसमें वो ये भी कहते हुए नजर आती है कि ये एक छोटा सा जिम है जिसे आप अपने घर पर भी लगा सकते है, कहा कि इसे आप घर पर भी लगा सकते हैं और जिम के साथ-साथ ये आपके शरीर के लिए बेहद अच्छा है.
इससे आप एक्सरसाइज करें, वजन घटाएं और गेंहू पीसे, और ताजे-ताजे आटे की रोटी बनाईये, इसे कोई भी आराम से चला सकता है.
ग़ज़ब का आविष्कार. काम भी और कसरत भी. कॉमेंट्री भी शानदार. ????????
VC: SM pic.twitter.com/Lg3HBCabzo— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 29, 2020