केएल राहुल टी-20 विश्वकप में फ्लाप साबित नजर आए. अगर एक मैच को छोड़ दिया जाए तो वो सभी मैचों में फ्लाप ही नजर आए हैं. टी-20 विश्वकप की बात की जाए तो दोनों ही ओपनरों ने इस बार फैंस को निराश किया है. जब-जब टीम को उनकी जरुरत पड़ी तो वो टीम को बीच मंझधार में ही छोड़ गए.

राहुल के मौजूदा प्रर्दशन को देखते हुए माना जा रहा है की टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे स्कवायड में शामिल किया जा सकता है. टी-20 विश्वकप 2022 के स्कवायड में ओपनिंग के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल को रखा गया था.

वहीं इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के पास एक धाकड़ ओपनर मौजूद था लेकिन चयनकर्ताओं के द्वारा उसे नजरअंदाज किया गा. दरअसल सेलेक्टर्स टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पिछले लंबे समय से ही टी-20 फार्मेट का हिस्सा नहीं बना रहे हैं, वहीं उनकी जगह बार-बार फ्लॉप हो रहे केएल राहुल को मौका दिया जा रहा है.

आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर केएल राहुल की तुलना में शिखर धवन का रिकार्ड काफी शानदार रहा है. शिखर धवन की बात करें तो आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में 33.87 की औसत से 271 रन बना चुके हैं. जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं. उनके इस प्रर्दशन को देखते हुए उन्हें केएल राहुल की जगह टीम इंडिया के स्कवायड में शामिल किया जा सकता था लेकिन चयनकर्ताओं ने राहुल को ही मौका देना जरुरी समझा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here