भारत का टेलीकॉम सेक्टर अब तक सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. हालत ये है कि कई बड़ी कंपनियां अब तक बंद हो चुकी हैं और कई बंद होने के कगार पर हैं. मौजूदा समय में हर तिमाही में तमाम कंपनियों को घाटा हो रहा है. अब खबर है कि देश की तीन बड़ी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल बंद हो सकती हैं.

इसकी वजह है चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हुआ घाटा. जानकारी के मुताबिक इन तीनों कंपनियों को दूसरी तिमाही में लगभग 70 हजार करोड़ का घाटा हुआ है. वोडाफोन आइडिया को दूसरी तिमाही में 50, 921 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.

इससे पहले पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 4,947 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. यह भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा तिमाही घाटा है. भारती एयरटेल ने कहा कि भले ही उसे असाधारण मद के बाद 23,045 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, लेकिन इस असाधारण मद को हटा दें तो कंपनी को 1,123 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.

वोडाफोन ने कहा कि कारोबार को जारी रखने के लिए अब वह सरकारी राहत पर निर्भर है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘एजीआर के मसले पर को’र्ट के आदेश से उद्योग पर खासा असर पड़ा है. वोडाफोन ने सरकार से स्पेक्ट्रम भुगतान के लिए दो साल का वक्त, लाइसेंस शुल्क में, सुप्रीमको’र्ट के फैसले पर ब्याज और जुर्माने में छूट सहित एक राहत पैकेज की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here